मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य जनजाति शोध संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखंड जनजाति महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और किशन महिपाल को उत्तराखंड आदि गौरव सम्मान पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “देहरादून में राज्य जनजातीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड जनजातीय महोत्सव-2025 में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी एवं श्री किशन महिपाल जी को उत्तराखण्ड आदि गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। जनजातीय शोध संस्थान के सफल संचालन हेतु संस्थान के ढांचे को स्वीकृति प्रदान की जाएगी एवं जनजातीय युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार की दिशा में काम करने हेतु मुख्यमंत्री जनजाति रोजगार उत्कर्ष योजना के संचालन के लिये प्रतिवर्ष ₹1 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार आदिवासी एवं जनजातीय समुदाय के कल्याण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें