मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की जानकारी मिल रही है। यहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 16 लोग सवार थे। सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए हैं। मिली खबरों के मुताबिक, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।