मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों को बधाई देते हुए सीएम धामी ने कहा, “यह अवसर चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इससे उन्हें कुशल और दक्ष चिकित्सा पेशेवर बनने में मदद मिलेगी जो समाज और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से पूरा करेंगे।”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “मुख्यसेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 142 नव-नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुझे विश्वास है कि आप सभी पूर्ण निष्ठा, समर्पण और परिश्रम के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को लगातार गति दे रही है। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी, माननीय विधायक श्री खजान दास जी, श्रीमती सविता कपूर जी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



