कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से बीमारी के चलते आज बुधवार को उनका निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मंत्री चंदन रामदास के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक 26 से 28 अप्रैल तक घोषित किया गया है। चंदन राम दास का राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ। 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्ररेणा पर भाजपा में शामिल हुए। 2007, 2012, 2017 और 2022 में वह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए। उनके निधन की खबर से पार्टी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि- मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें