मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को तीन हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें राज्य के भीतर संचालित होने वाली देहरादून से गौचर और देहरादून से जोशियाड़ा के बीच पवन हंस क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत हेली सेवाएं संचालित करेगी। वहीं, दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का संचालन एलायंस एयर करेगी। प्रदेश में हेली व हवाई सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस क्रम में चमोली के गौचर और उत्तरकाशी के जोशियाड़ा के लिए नई हेली सेवा शुरू की जा रही है। ये हेली सेवाएं 13 नवंबर से प्रत्येक सोमवार से लेकर शनिवार के बीच संचालित होगी। देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से हेली सेवा सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी। वहीं गौचर से सहस्रधारा के लिए यह हेली सेवा सुबह 10.40 पर संचालित होगी। इस हेली सेवा में आरंभ स्थल से लेकर गंतव्य की दूरी 50 मिनट में तय की जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी प्रकार सहस्रधारा से जोशियाड़ा के लिए यह हेली सेवा दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, जोशियाड़ा से यह हेली सुबह दोपहर एक बजे चलेगी। यह दूरी 41 मिनट में तय होगी। इन दोनों हेली सेवाओं का शुरुआती किराया तीन हजार रुपये रखा गया है। 20 नवंबर के बीच किराये में बढ़ोत्तरी की जाएगी। वहीं, दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। दिल्ली से यह सेवा सुबह 9:20 पर प्रस्थान करेगी। पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए यह सेवा सुबह 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। ये हवाई सफर एक घंटा 45 मिनट का रहेगा। इसका शुरुआती किराया 2499 रुपये रखा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें