देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश से तबाही मची हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ओर हिमाचल में नदियों के बढ़े जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो वहीं उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात उत्तरकाशी में हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में गंगनानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। मीडिया की माने तो पुलिस ने कहा, “मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 10 यात्रियों को इलाज के लिए सीएससी भटवाड़ी में भर्ती कराया गया है।”
पुलिस ने आगे बताया कि एसडीएम भटवाड़ी और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GangotriNationalHighway #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें