उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू करने की तारीखों की घोषणा शनिवार को की थी लेकिन जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर कई बड़ी दरारें फिर से दिखाई दी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ में हालात अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं। जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग 10 और बड़ी दरारें पाई गईं हैं। ये जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू करने की तारीखों की घोषणा की थी। ये राजमार्ग बद्रीनाथ के धार्मिक शहर से जुड़ता है जो गढ़वाल हिमालय में सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तराखंड के जोशीमठ में एक बार फिर भू धंसाव और दरारों का मामला सामने आया है। इस बार दरारें जोशीमठ बद्रीनाथ रोड पर आई हैं। चूंकि आगामी दिनों में चार धाम यात्रा शुरू होनी हैं। इसलिए यह खतरा काफी बड़ा हो गया है।
Image Source : TV9 Bharatvarsh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें