मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के नरेंद्र नगर में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास आज एक बस के खाई में गिरने से पाँच लोगों की मौत हो गई। जनपद में नरेंद्रनगर विकासखंड में कुंजापुरी मंदिर के पास भारत दर्शन की यात्रा पर आई यात्रियों की एक बस ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में विभिन्न राज्यों के कुल 25 से 30 यात्री बैठे होने की प्राथमिक सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार भारत दर्शन की यात्रा पर निकले यात्रियों की दो बसें मां कुंजापुरी मंदिर से दर्शन के बाद वापस लौट रही थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ पहले ही मंदिर मार्ग पर एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। जहां घायलों का रेस्क्यू जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कुल पांच यात्रियों की मौत हो गई है। जिसमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। अन्य घायलों के रेस्क्यू में बचाव दल जुटे हुए हैं। हादसे के तीन घायल एम्स, 4 एसडीएच, 17 चुटैल हैं, कुल 25 से 30 सवारियां बस में थीं। नरेंद्रनगर कुंजापुरी की पास बस हादसे की तकनीकी जांच को लेकर परिवहन विभाग की टीम देहरादून से रवाना हो गई है। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया टीम को सभी एंगल से दुर्घटना हुई बस का मुआयना करने को कहा गया है। जो भी जांच में सामने आएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



