टिहरी झील पर्यटन विकास परियोजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना से टिहरी झील और जलसंग्रहण क्षेत्र पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनेगा। परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक और ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक से लगभग 1800 करोड़ की मदद मिलेगी।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य टिहरी को उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का है। जिससे स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विकसित किया जाएगा। एडीबी की टीम जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेगी।