उत्तराखंड में शुक्रवार शाम से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों में तबाही मची हुई है। भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-दून हाईवे की सड़क ही बह गई है। मीडिया की माने तो, देहरादून जिले के रायपुर क्षेत्र में एक गांव में बादल फट गया है, यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रकिया रात करीब 2 बजे से ही शुरू करनी पड़ी। ज़िलों में भी बारिश के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। राज्य की कई नदियां उफान पर हैं, तो कई जगह हाईवे बंद हो गए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।