उत्तराखंड विधानसभा के देहरादून स्थित विधान भवन में मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने वर्ष 2024- 25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बजट में कुल 89 हजार 230 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस बार बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई। इसमें सरकार ने 14538 करोड़ पांच लाख के जेंडर बजट का भी प्रावधान किया है। वहीं, महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाओं में बजट का प्रावधान किया गया है। इस साल के बजट में धामी सरकार ने महिला कल्याण के लिए 574 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, वहीं उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि, यह बजट समग्र विकास के लिए है। यह उत्तराखंड के विकास के लिए एक संतुलित बजट है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें