ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक से उतरे और कार को रोककर मंत्री को अपनी समस्या बताने लगे। तभी एक युवक आक्रोशित हो गया और हाथापाई शुरू कर दी। हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। मंत्री अग्रवाल के PA कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। तभी गनर ने उसे वहां से हटाया। इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। मंत्री पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें