उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज, यानी 30 अप्रैल को घोषित करने वाला है। सूत्रों के अनुसार, सुबह 11.30 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा। यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद इन दो वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं – ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in
मीडिया की माने तो, यूके बोर्ड परिणाम 2024 मंगलवार को जारी होगा और 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुरक्षित नहीं कर पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछली साल मई में जारी हुए थे। दसवीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें