पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में बंदरों के आतंक की वजह से जनता का जीना मुश्किल हो गया है। बंदर न केवल खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि जनता पर भी हमला कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्थिति में ITBP के जवानों ने जनता को बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए अनोखी तरकीब निकाली है। आईटीबीपी के जवान भालू की ड्रेस पहनकर आईटीबीपी परिसर के आसपास घूमते रहते हैं। ऐसे में बंदर उन्हें भालू समझकर जंगल की तरफ भाग जाते हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट में बंदरों के आतंक के चलते जनता का जीना दुश्वार हो गया है। बन्दर न केवल खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसे में आईटीबीपी के जवानों ने जनता को बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए भालू की ड्रेस का सहारा लिया है। जवानों ने बंदरों से बचने के लिए भालू जैसी दिखने वाली ड्रेस तैयार करवाई है। दो से तीन जवान ड्रेस पहनकर आईटीबीपी परिसर में घूमते रहते हैं। जिसके बाद बन्दर उन्हें भालू समझकर जंगल की ओर भाग जाते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें