उत्तराखंड: मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी-देहरादून हाईवे पर मसूरी से पांच किलोमीटर पहले आज रविवार दोपहर को उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस के खाई में गिरने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि उक्त बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी।
मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त बस क़रीबन 100 मीटर गहरी खाई में गिरी। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मसूरी में शेरघाटी के पास देहरादून मार्ग पर राज्य परिवहन की एक बस के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। भारत तिब्बत सीमा पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। मीडिया की खबर के अनुसार स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को खाई से बाहर निकालने में काफ़ी मदद की। सभी घायलों को उपचार के लिए देहरादून के अस्पताल में ले जाया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुए बस हादसे पर दुख जताया।
देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है ।
ॐ शान्ति:
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 2, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें