उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में एक सडक दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। सितारगंज के सिरसा मोड पर हुई इस दुर्घटना में 34 लोग घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। सभी घायलों का नि:शुल्क ईलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का आदेश दिया है। श्री धामी हल्द्धानी में अस्पताल में ईलाज करा रहे घायलों को देखने गये ।
courtesy newsonair