उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंट यात्रा सुचारु रूप से जारी है। इस वर्ष अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंट के दर्शन कर चुके हैं। देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन आवश्यक व्यवस्थाएं बढ़ाने में लगा हुआ है।
इस बीच, केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश की संभावना को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल यातायात बहाल करने के भी निर्देश दिए हैं।
courtesy newsonair