देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, पहाड़ दरक रहे हैं। बारिश का असर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी जोरदार बारिश हुई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को देखते हुए एक बार फिर केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोका गया है। बता दें कि केदारघाटी सहित पूरे रूद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश हो रही है। मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा को फिर सुचारू कर दिया जायेगा। खराब मौसम के चलते मार्ग में कई यात्री फंसे हुए हैं। उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार 30 जून को राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी तथा पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने और पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है जिसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें