मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बीते तीन दिन से रुक-रुककर हो रही वर्षा व ओलावृष्टि का क्रम शनिवार शाम को थम गया। हालांकि, अभी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व हेमकुंड समेत तमाम चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां भी कुछ कम हुई हैं। मौसम के बदले मिजाज से प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट आई है। तीन दिन में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। शनिवार को दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं हल्की धूप भी खिली, लेकिन हवा चलने के कारण मौसम सुहावना बना रहा। दोपहर बाद चोटियों पर हल्के हिमपात के कारण पारा लुढ़क गया है और आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन महसूस की गई। दून में भी पारा बीते तीन दिन में करीब छह डिग्री सेल्सियस गिर गया है, जिससे सुबह-शाम ठंडक लौट आई है। वहीं, नई टिहरी में सर्वाधिक 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर एक ही दिन में 30 से 50 मिमी तक वर्षा हुई है। वर्षा से अलकनंदा नदी पर हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी जाने के लिए गोविंदघाट में बन रहे बेली ब्रिज का कार्य भी प्रभावित हुआ है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों, महायोजना के निर्माण कार्यों पर प्रभाव पड़ा है। उधर, कुमाऊं में सीमांत पिथौरागढ़ जिले में दोपहर बाद तेज गरज के साथ वर्षा हुई। धारचूला और मुनस्यारी की उच्च हिमालयी चोटियों पर हिमपात हो रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें