मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के देहरादून स्थित राजपुर निवासी युवक को डिजिटल अरेस्ट कर तीन करोड़ की साइबर ठगी की गई थी।पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच कर रही थी।घटना का मास्टरमांइड बहराइच जिले का रहने वाला था। शनिवार को एसटीएफ टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। । देहरादून के राजपुर निवासी अनिल कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में 12 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 20 मई को उनके मोबाइल नंबर पर फेडेक्स कूरियर से एक काल आई कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है। मानसिक उत्पीड़न कर कार्रवाई और जेल जाने का भय दिखाकर उससे तीन करोड़ की ठगी की गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड एसटीएफ के एएसपी नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में जांच कर रही टीम को इस बात की जानकारी मिली पूरी घटना का मास्टरमाइंड यूपी के बहराइच जिला निवासी है। शनिवार देर रात सर्विलांस के सहारे बहराइच पहुंची टीम ने रानीपुर निवासी मनोज को कोतवाली देहात इलाके के सिसई हैदर सिलौटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम आरोपित को अपने साथ लेकर चली गई। फिलहाल देहात कोतवाल परमानंद तिवारी ने प्रकरण में अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को अवगत कराती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें