देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में रह रहे लगभग 600 परिवारों को शुक्रवार को तत्काल वहां से निकालने का आदेश दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी परिवार शहर के दरार और जोखिम भरे घरों में रह रहे हैं। विदित हो कि, शहर के कई घरों में दरारें आ गयी हैं और वहां जमीन धंस रही है। सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों के साथ जोशीमठ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा, ‘लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।’
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब के रास्ते में आने वाला जोशीमठ समुद्र तल से 6000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और भूकंप के अत्यधिक जोखिम वाले जोन-पांच में आता है। उत्तराखंड के जोशीमठ में कुदरत का कहर जारी है। करीबन 600 से अधिक मकानों में दरारें आने के बाद वहां की जमीनें भी धंसने लगी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शहर के दरार और जोखिम भरे घरों में रह रहे करीब 600 परिवारों को तत्काल वहां से निकालने का आदेश दिया। मीडिया के अनुसार, सीएम धामी ने कहा कि गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए वहां मौजूद हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें