मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026-36 का शुभारंभ किया है। उन्होंने देहरादून स्थित सुगंधित पौधों के केंद्र में इस उद्योग के भविष्य पर संबोधित करते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य दस वर्षों में 100 करोड़ रुपये के कारोबार को 1200 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026-36 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेटेलाइट सेन्टर भाऊवाला का लोकार्पण एवं सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई स्थित ए.एम.एस (C-14) प्रयोगशाला का भी शिलान्यास किया। साथ ही 5 सेटेलाइट सेन्टरों का भी शिलान्यास किया। इस दौरान वहां उपस्थित वैज्ञानिकों एवं लेमनग्रास-तुलसी की खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया। उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति का शुभांरभ एक ऐतिहासिक कदम है, इस नीति के अंतर्गत पौधशाला विकास सहयोग, खेती हेतु अनुदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता-विकास, फसल बीमा, तथा पैकेजिंग और ब्रांडिंग जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि इस नीति के अंतर्गत राज्य में लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती को विकसित कर करीब 1 लाख किसानों को जोड़ा जाए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान एवं समृद्धि हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर माननीय कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी, विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मीता सिंह जी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



