उत्तराखंड: सीएम धामी राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली” एवं “आंगनवाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार वितरण समारोह में हुए शामिल

0
90
उत्तराखंड: सीएम धामी राज्य स्त्री शक्ति
Image Source: @ukcmo

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली” एवं “आंगनवाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित समस्त मातृशक्ति का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं अपूर्व शौर्य, संकल्प और वीरता की धनी तीलू रौतेली जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने अपने दुश्मनों को दांतों तले उंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। हमने तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी पुरस्कार राशि को भी बढ़ा दिया गया है।”

सीएम धामी ने कहा कि – “आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। बच्चों के शुरुआती विकास में इन केंद्रों की अहम भूमिका होती है। मेरे भी दोनों बच्चों ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र से ही की थी।”

सीएम धामी ने आगे कहा कि – “हमारी सरकार ने आगंनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी बहनों को सशक्त बनाने के लिए उनके मानदेय में वृद्धि की है। मैं इस मंच के माध्यम से ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके भाई के रूप में जो भी आपके लिए बेहतर होगा किया जाएगा। हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में माताओं को देवी का दर्जा दिया गया है। हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।”

Courtsey : @ukcmo

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here