उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा में नव निर्मित पुस्तकालय एवं विधानसभा की नवीन वेबसाइट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “आज विधानसभा में नव निर्मित पुस्तकालय एवं विधानसभा की नवीन वेबसाइट के उद्धाटन कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का मैं स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। जब हमारा मन उलझनों में होता है तो उसे सुलझाने का काम पुस्तकें करती हैं। राजनीतिक व्यक्ति के लिए विधानसभा एक मंदिर है। जहां सभी निर्वाचित सदस्य अपनी संसदीय पंरपराओं को बारीकी से जान पाते हैं।”
सीएम धामी ने कहा कि – “बहुत लंबे समय से विधानसभा में पुस्तकालय की जरूरत थी। आज इस पुस्तकालय का विधिवत रूप से उद्घाटन हो गया है। यह एक ऐसा स्थान हैं, जहां हम सब अपना ज्ञानवर्द्धन कर सकते हैं। पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती है किंतु आज के इस दौर में हम पुस्तकों से बहुत दूर हो गए हैं। पुस्तकों का हमें बारीकी से अध्ययन करना चाहिए।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शैक्षणिक साक्षरता समेत तमाम क्षेत्र में सुधार आया है। विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल कर हम अपनी दिनचर्या को आसान बना सकते हैं।”
Courtsey : Twitter @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें