उत्तराखंड : 26 दिन में रचा इतिहास – बना डाली रेल सुरंग

0
247

उत्तराखंड में त्रषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे मार्ग के काम की रफ्तार काफी तेज हो गई है। 16 हजार 216 करोड़ रुपये के इस रेल मार्ग परियोजना में शिवपुरी से ब्यासी तक के बीच एक किलोमीटर की सुरंग को केवल 26 दिन में ही बनाकर एक नया इतिहास रच दिया गया। इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही देश की प्रतिष्ठित कंपनी L&T की सराहना की है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल विकास निगम लिमिटेड पैकेज-2 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद मात्र 26 दिनों में ही शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर “न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड” से टनलिंग को पूरा करके एक नया इतिहास रचा है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सीएम धामी ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं हैं। ज्ञात हो कि भारत की धरती पर L&T द्वारा महज 26 दिनों में पहाडों को चीरकर 1 किलोमीटर लंबी सुरंग को बना देने का कीर्तिमान, देश के लिए एक बहुत बडी उपलब्धि है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here