मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को बागेश्वर में चेलि ब्वारयूं कौतिक (मातृशक्ति उत्सव) कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मीडिया की माने तो, बागेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा, “बाबा बागनाथ की भूमि बागेश्वर में आयोजित चेलि ब्वारयूं कौतिक में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं सभी माताओं-बहनों को प्रणाम करता हूं। आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम में आपके द्वारा जो स्नेह और सम्मान मिला है उसके लिए मैं अपनी माताओं-बहनों को नमन करता हूं। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। यह सभी योजनाएं बागेश्वर के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी।” आज इस कार्यक्रम में विभिन्न महिला समूह द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई गई है। वह प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को धरा पर उतार रही है। आज हमको यह राज्य महिला शक्ति के आंदोलन के द्वारा प्राप्त हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें