उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में “नन्दा गौरा योजना पोर्टल” का उद्घाटन किया एवं योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया

0
203
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में
उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में "नन्दा गौरा योजना पोर्टल” का उद्घाटन किया एवं योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया Image Source : Twitter @OfficeofDhami

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में “नन्दा गौरा योजना पोर्टल” का उद्घाटन किया एवं योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

उन्होंने कहा कि – “नवरात्र के पहले दिन हम सभी देवियों की पूजा करते हैं और यह एक सुंदर संयोग है कि आज नवरात्र के पहले दिन आप सभी देवी स्वरूप बहनों-बेटियों को यह धनराशि हस्तांतरित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश की 80 हज़ार बालिकाओं को सीधे-सीधे इस योजना का लाभ मिलने वाला है। योजना के अंतर्गत 323 करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की गई है।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “इस अवसर पर मैं भारत को डिजिटलाइज बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि – ” हमने संकल्प लिया है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे जाएं। हमारा प्रयास है कि हमारी बेटियां हमारे बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहे। हमारे द्वारा लिए गए संकल्प में यदि कोई विकल्प आ जाता है तो वह पूर्ण नहीं हो सकता है। इसलिए हमारी सरकार ने यह ‘विकल्प रहित संकल्प’ लिया है। आप सब भी अपने जीवन में यदि कोई संकल्प लें तो उसमें किसी विकल्प का स्थान ना रखें।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – ” बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है इसलिए पिछले दिनों जो दुखद घटना घटित हुई उसमें सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण का कार्य भी किया है। बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हमने DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। SIT हर पहलू की जांच करके सभी अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी”

News & Image Source : Twitter @OfficeofDhami

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #uttarakhand  #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here