मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के रोड शो कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां नई दिल्ली में ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023’ के रोड शो के अवसर पर जेएस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु MOU किया। मीडिया की माने तो, MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को CSR के तहत) पुन:र्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नई दिल्ली में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मैं यहाँ पर उद्योग जगत के सभी निवेशकों तथा आये हुए सभी अतिथियों का यहाँ उपस्थित होने पर अभिनन्दन करता हूँ। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ‘धर्मस्य मूलम अर्थम्’ अर्थात, धर्म का पालन व्यक्ति तभी कर सकता है जब उसके पास अर्थ हो। कोई भी कार्य के लिए पूंजी का होना अति आवश्यक है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें