उत्तराखण्ड : भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूलों और आंगनबड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित

0
100

उत्तराखंड में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। हरिद्वार में कल रात से शुरू हुई बारिश का दौर अभी भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और वह खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी है। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से तटीय इलाकों में न जाने की मुनादी भी कराई गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  इसी बीच स्कूलों और आंगनबड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के अलर्ट के चलते एक बार फिर नैनीताल में असज जिलाधिकारी ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित कर दी है। जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों में तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम में अपर जिला मजिस्टेट / आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सम्भावित आपदाओं के प्रबंधन एवं यूनीकरण के दृष्टिगत आज जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here