रुद्रप्रयाग जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज 4 अगस्त 2023 को कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों तथा आंगनबाडी केन्द्रों में तत्काल अवकाश घोषित किया गया है । मीडिया की माने तो, सौरभ गहरवार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग के सभी स्कूलों में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू और कल्याणी में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है, जबकि गंगोत्री राजमार्ग भी पकोडानाला और धराली के बीच मलबा आने के कारण बंद है। सीमा सड़क संगठन मलबा हटाकर सड़क खोलने की कोशिश कर रहा है। सिरोबगड़ में भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग हाईवे भी बंद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें