अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से बौखलाया हुआ उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है। वह लगातार मिसाइलों के परीक्षण कर रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने विगत 1 सप्ताह में लगातार 5वी मिसाइल का परीक्षण किया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। मिसाइल लांच की रिपोर्ट आने के बाद जापानी सरकार ने नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए भी कहा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। मीडिया की माने तो, उत्तर कोरिया द्वारा टोक्यो के ऊपर से अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद जापान ने मंगलवार को अपने निवासियों से आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि, किम जोंग उन के देश ने एक सप्ताह में यह पांचवां मिसाइल टेस्ट किया है।