मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित सम्भल जिले में स्थिति नियंत्रण में है। कल हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत के मामले में दो महिलाओं सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सम्भल हिंसा मामले में 7 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और लगभग 700 से 800 लोगों के नाम हैं। इनमें सम्भल के सांसद जियाउर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल शामिल हैं। शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार परिवार के सदस्यों द्वारा कल रात ही किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि,पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एस. पी. सम्भल कृष्ण कुमार ने कहा कि हिंसा के बाद तलाशी अभियान जारी है और घरों से कुछ देसी पिस्तौल सहित कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।उन्होंने कहा कि हिंसा के संबंध में कुछ किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोषियों की पहचान करने के लिए ड्रोन कैमरे के वीडियो को स्कैन कर रही है।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें