मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अगले महीने होने वाले महाकुम्भ के लिए आमंत्रित किया। महाकुम्भ की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है जो 26 फरवरी तक होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि,अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें भी महाकुंभ का विशेष आमंत्रण दिया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। महाकुंभ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को महाकुंभ 2025 का विशेष लोगो, पवित्र कलश, महाकुंभ से संबंधित साहित्य और नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया।
Image Source : socialmedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें