उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरे। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए पर्चे भरने का आज अंतिम दिन है। प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए दस जून को चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रिजेश पाठक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इन उम्मीदवारों में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधामोहन अग्रवाल, वर्तमान राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, मिथिलेश कुमार और के० लक्ष्मण शामिल हैं। भाजपा ने राज्य से दो महिलाओं – दर्शना सिंह और संगीता यादव को उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों ने भी आज पर्चे भरे। समाजवादी पार्टी के जावेद अली, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
courtesy newsonair