उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। चुनाव के पहले चरण में 29 सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च कर दी गयी है। पहले चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 19 मार्च और दूसरे चरण के लिए 22 मार्च थी। निर्वाचन आयोग ने फरवरी में विधान परिषद की 35 सीटों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। कई राजनीतिक दलों के अनुरोध और होली के पर्व को देखते हुए चुनाव की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
नए कार्यक्रम के अनुसार अब 22 मार्च को ही दोनों चरणों के लिए भरे गये पर्चों की जांच होगी। 24 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 12 अप्रैल को होगी।
courtesy newsonair