लखनऊ में आज शाम को RSS, BJP सरकार और अनुसांगिक संगठनों की समन्वय बैठक होगी। इस बैठक को 2024 के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में 19 और 20 सितंबर को संघ और बीजेपी चुनाव को लेकर मंथन करेगी। संघ की इस बैठक में बीजेपी और संघ को साथ मिलकर काम करने पर चर्चा होगी। एक सत्र में संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ भी बैठक होगी। इस बैठक में संघ, सरकार और सभी संगठनों के बीच तालमेल को बेहतर करने पर चर्चा होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए RSS की ओर से बुलाई गई समन्वय बैठक को अहम माना जा रहा है। इस बैठक को कई सत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें अलग-अलग सत्र तय किए गए हैं। एक सत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल होंगे। उनके साथ बैठक में यूपी सरकार के सभी मंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल होंगे। संघ की ओर से कार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले और सह सर कार्यवाह अरुण कुमार बैठक में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें