उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया हैं। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है। मीडिया की माने तो, लोगों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनथ ने सहारनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बालेली गांव से ग्रामीण दूसरे गांव रंडोल अपनी रिश्तेदारी में म्हाडी की चाब (कंदूरी) लेकर जा रहे थे कि बोंदकी गांव के पास ट्राली बरसाती नदी में पलट गई। पानी के तेज बहाव में लोग बह गए। भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों समेत, 8 लोगों की जान चली गई। लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे के बाद से कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें