देश के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी भाग तेज लू की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा कि देश के पश्चिमोत्तर, मध्य और पश्चिम क्षेत्र के कुछ जिलों में अगले चार दिनों तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से धूप से बचने की सलाह दी है और श्रम मंत्रालय, बिजली मंत्रालय और अग्निशमन विभाग से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में पहली अप्रैल से लू का असर कम हो जायेगा।