उदयपुर-रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामलें में राजस्थान ATS को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, ATS की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और राजस्थान ATS टीम ने मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपियों को धर दबोचा है। मीडिया की माने तो, रेलवे प्रशासन से मुआवजे की बात को लेकर मुख्य आरोपी नाराज चल रहे थे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा पुल पर ट्रैक में हुए ब्लास्ट के मामले में राजस्थान एटीएस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उदयपुर में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। मीडिया की माने तो, आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आए हैं कि रेलवे और हिंदुस्तान जिंक द्वारा एक आरोपी की भूमि अधिग्रहित गई थी, जिसका उसे मुआवजा नहीं मिला। इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें