लखनऊ : उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक डीपी सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा जिसमें आयकर की टीम ने लगभग 4.5 करोड़ रुपए की नगदी और बेनामी संपत्ति के पेपर्स जप्त किये हैं। उनकी कार में लाखों रूपए कैश मिलने के बाद, आयकर विभाग टीम की जांच निदेशक डीपी सिंह से जुड़े परिसरों तक पहुँच गई है, जो कि लखनऊ, दिल्ली और गाज़ियाबाद में मिले हैं। इस दौरान निदेशक के तीन अन्य करीबी भी जांच के दायरे में आ गए हैं और सूत्रों के अनुसार इनके आवास से भी नकदी बरामदी की खबर है। साथ ही आईटी की टीम उक्त निदेशक से यह भी जानने का प्रयास कर रही है की आखिर उनके पास इतना कैश कहाँ से आया और इसका उपयोग कहाँ और कैसे किया जाना था। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ हैं कि उक्त निदेशक और उनके साथियों के परिसरों पर स्थानीय अधिकारीयों के सहयोग से लखनऊ की टीम ने आईटी रेड की कार्यवाही की हैं।