मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़कर 64.9 अरब डॉलर पहुंच गई। अमीरों की सूची में वह 17वें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में करीब 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है।
मीडिया की माने तो, अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी समूह को बड़ा झटका दिया है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए। अकाउंट में हेराफेरी, कंपनी में गड़बड़ी, शेयरों की अवरप्राइसिंग जैसे कई गंभीर आरोप अडानी समूह पर लगे। इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर लगातार गिरते चले गए। 10 दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर तक गिर गया। खुद गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। साल 2023 से शुरूआती हफ्ते में उनकी संपत्ति 130 अरब डॉलर से ऊपर थी, लेकिन इस रिपोर्ट के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा। उनकी संपत्ति 10 दिन में गिरकर 58 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, बुधवार को वो फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर रहे। दुनियाभर के अमीरों की संपत्ति के आधार पर उन्हें रैंकिंग देने वाली वेबसाइट फोर्ब्स की बुधवार की लिस्ट में गौतम अडानी टॉपर गेनर रहे। बीते कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई गौतम अडानी ने की। एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति उनके खाते में आई। बुधवार को गौतम अडानी ने 24 घंटे के भीतर 4.3 अरब डॉलर की कमाई की। उनके नेटवर्थ में 4.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनका कुल नेटवर्थ 64.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें