उपद्रवियों पर कार्रवाई ऐसी हो, जो असामाजिक सोच वाले तत्वों के लिए एक उदाहरण बने – सीएम योगी

0
200

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में हुई हिंसा को लेकर यहाँ के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “उपद्रवियों पर कार्रवाई ऐसी हो, जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक उदाहरण बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके।” उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाएगी। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए, एक भी निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा और कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी और साजिशकर्ताओं / अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी एवं ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों / माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। यदि किसी गरीब / असहाय व्यक्ति ने कतिपय कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाएगा।

News Source: Twitter (@myogiadityanath)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here