उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने हरिजन सेवक संघ के 90वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में सदभावना सम्मेलन को संबोधित किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सम्मेलन में देशभर से संगठन के एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हरिजन सेवक संघ की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1932 में की थी। इसका उद्देश्य अस्पृश्यता का उन्मूलन कर ऐसे समाज की स्थापना करना है जो हर प्रकार के अन्याय, जाति, सम्प्रदाय और लिंग के आधार पर भेदभाव से मुक्त हो।
News & Image Source : newsonair.gov.in