उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज प्रगति मैदान में संसद सदस्यों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि – “हर घर तिरंगा बाइक रैली में हमारे सांसद भाग ले रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से संसद में जो टकराव है, उसमें बदलाव आयेगा। दोस्तो, अब हमारा दायित्व है कि हम युवा पीढ़ी को इस प्रकार का नेतृत्व दें कि हमारी विकास यात्रा भारत @ 2047 में और मजबूत बने… और हम विश्व में नंबर वन बनें। मेरे मन में कोई शंका नहीं है, जब 2047 में भारत आजादी के सौ साल पूरे करेगा, हमारा स्थान विश्व में शीर्ष पर रहेगा!”
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर कहा कि – “हर घर तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर देशभक्ति की ऊर्जा से सराबोर हुआ। महामहिम उपराष्ट्रपति जी ने इसका शुभारंभ किया। राष्ट्रध्वज हमारी पहचान से जुड़ा है, यह भारत माता का पहनावा है। तिरंगे की आन, बान और शान पर सर्वस्व न्योछावर है। अपने घर, संस्थान, कार्यालय में राष्ट्रध्वज फहरा कर नए भारत के नए गर्वविभूषित वातावरण के भागीदार बनें। जय हिन्द!”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #VicePresident #JagdeepDhankar #BikeRally #HarGharTiranga #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें