आगरा में दिल्ली से आकर शातिर बदमाश फिल्म स्पेशल 26 की तरह नकली इंकमटैक्स अधिकारी बन जाते थे और काला धन रखने वालों के यहां फर्जी रेड मारकर मोटा पैसा वसूल लेते थे। मीडिया की माने तो, पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा कर दिया है। अभियुक्तों के दो अन्य मास्टरमाइंड साथियों की तलाश की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक सनसनीखेल मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ‘स्पेशल 26’ फिल्म की तरह फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों के घरों और कार्यालयो में फर्जी रेड मारकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग पर्दाफाश किया है। आगरा एसओजी, सर्विलांस और थाना सैंया की संयुक्त पुलिस टीम ने यह बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, एसओजी और सर्विलांस टीम को फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर छापा मारने की सूचना मिली थी। इसके बाद सैंया थाना पुलिस के साथ मिलकर सैंया चौराहा फ्लाई ओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी, जिसमें सवार लोग पुलिस को भागने लगे। इस बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड और डेबिड कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें