फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर परैया ढाबा के समीप आज कबड्डी प्रतियोगिता देखकर लौट रहे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। जागापुर गांव निवासी उमर अपने साथी अयान के साथ बुधवार की रात में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे। मीडिया की माने तो, प्रतियोगिता खत्म होने के बाद वह दोनों युवक आज बाइक से अपने घर दाऊदपुर जा रहे थे। इसी बीच जगदीशपुर परैया ढाबा के पास सरायमीर की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल भिजवाया। घायल युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। चिकित्सक ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। घायल नोमान, राफे व अरसलान का इलाज चल रहा है। इसमें अरसलान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें