उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा जायेंगे। आज यानी शनिवार को सीएम का आगमन शाम को होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा होगी। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में सीएम करीब एक घंटे तक रहेगे। वहीं, सीएम के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आज शाम सेठ बीएन पोद्दार ग्राउंड में सीएम योगी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सेठ बी एन पोद्दार के कार्यक्रम स्थल से वेटरनरी विश्वविद्यालय के लिए सीएम रवाना होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और विकास को लेकर बैठक करेंगे। उसके बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेंगे। जहां पर विधि विधान के साथ दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान में योगी आदित्यनाथ लाइट और साउंड शो का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे। इसके बाद वेटरनरी विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार, नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार जिले में आ रहे हैं। महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा के जरिए वह न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे बल्कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक भूमि भी मजबूत करेंगे। भाजपाई सीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें