मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 फरवरी 2024 को गोरखपुर में आयोजित स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे समारोह में शामिल होने वाले साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए उनका मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तीन हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया जाएगा।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन वितरण समारोह गोरखपुर के रामगढ़ताल के स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित किया जाएगा। जहां समारोह में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से कुछ विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करेंगे। जानकारी के अनुसार, इसी दिन सीएम योगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आयकर विभाग गोरखपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें