उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोनौली-बलिया राजमार्ग पर करीमगंज के पास गुरुवार को तेज गति की अनियंत्रित एंबुलेंस ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की घेराबंदी के चलते उसी एंबुलेंस ने घायल को सीयर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। सिकंदरपुर निवासी अपने मित्र के साथ बाइक से अपनी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र देकर राजमार्ग द्वारा बेल्थरारोड की ओर आ रहा था। करीमगंज के पास एक टेंपो को ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में एंबुलेंस ने सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी। एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें