उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। मीडिया की माने तो, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से कंटेनर सहित करोड़ो रुपए की शराब बरामद की। आरोपी तस्कर शराब को तस्करी कर अवैध धन अर्जित करने का काम कर रहा था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बसरेहर पुलिस ने बरेली हाईवे पर कंटेनर में अमृतसर से बिहार ले जाई जा रही करोड़ो रुपये की शराब पकड़ी है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है। तस्कर चालक को मोबाइल ऐप के जरिए विदेशी नंबरों से फोन कर संपर्क करता था। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की पुलिस को सूचना दे दी गई है। एसएससी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि पंजाब राज्य की अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर इटावा से चौपुला पुल की ओर जा रहा है। बरेली हाईवे पर लोहिया पुल के पास देर रात पुलिस ने चेकिंग में कंटेनर पकड़ लिया। कंटेनर की तलाशी ली गयी तो उसमें से भारी मात्रा में 1540 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसकी कीमत करीबन दो करोड़ 15 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रही है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें